IND vs SL: हार के बाद भी अक्षर पटेल ने लूटी महफिल, अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

 | 
aa

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच चल रही तीन मैचों की T20 सीरीज 1-1 से बराबर चल रही है। इस सीरीज का लास्ट मैच निर्णायक मुकाबला शनिवार को राजकोट में खेला जाएगा.  बता दे की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना जरूर करना पड़ा।

ss
इस मैच में श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों के लक्ष्य रखा। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही 9.1 ओवर में महज 57 रनों पर ही आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। लेकिन  अक्षर और सूर्या ने ऐसा धमाल मचाया जिसे देख श्रीलंका फैंस के पसीने छूट गए। 

s
आपको बता दे की अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और 6 छक्के शामिल थे। सूर्यकुमार ने 36 गेंदों पर 51 रन बनाये। अक्षर ने इस जबरदस्त पारी में महज 20 गेंदों पर अपनी फिफ्टी ठोक दी । अक्षर पटेल के  टी20 करियर का यह पहला अर्धशतक था, वहीं टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत के लिए भी ऐसा पहली बार हुआ कि 7वें नंबर पर आए किसी बल्लेबाज ने फिफ्टी लगा दी। अक्षर पटेल से पहले इस नबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक बार भी फिफ्टी नहीं लगाए।