IND vs WI: इस क्लब में शामिल हुए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को समाप्त हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। वह सीरीज में दो सौ से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे। उन्होंने 3 मैचों में दो अर्धशतकीय परियों के दम पर 102.50 की औसत से 205 रन बनाए।
इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन नाबाद 98 रहा। उन्होंने पहले मैच में 64 रन और दूसरे में 43 रन की पारियां खेली थी। इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। इस पुरस्कार को हासिल करते ही वह एक विशिष्ट क्लब में शामिल हो गए हैं।
वह वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार हासिल करने वाले सातवें भारतीय क्रिकेटर बने। उनसे पहले ये बड़ी उपलब्धि पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्या रहाणे और रोहित शर्मा हासिल कर चुके हैं।