IND vs WI: तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव ने हासिल की ये उपलब्धि

खेल डेस्क। सूर्यकुमार यादव (44 गेंद पर 76 रन) की तूफानी पारी के दम पर भारत ने तीसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को सात विकेट से शिकस्त दी। इस पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपनी अन्तरराष्ट्रीय टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक लगाया।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में केवल 26 गेंद पर अर्धशतक लगाया। ये उनके टी20 करियर का सबसे तेज अर्धशतक है। यादव ने अपनी पारी के दौरान आठ चौके और चार छक्के लगाए।
मैच के बाद इस पारी को लेकर सूर्य कुमार यादव बहुत ही खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि अपनी पारी को लेकर वह काफी खुश हैं। रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद जरूरी था कि कोई एक बल्लेबाज 15-17 ओवर तक क्रीज पर टिके रहे। मैं यह कर पाया इस कारण ये अच्छा लग रहा है। गौरतलब है कि भारत ने तीसरा मैच जीतकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।