IND vs WI: दूसरा टी20 मैच जीतकर पाकिस्तान के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी टीम इंडिया!

खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को बरकरार रखना चाहेगी। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने ही जीता था। दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम के पास पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा।
इस मैच में जीत दर्ज करते ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 मैचों में से 14 में जीत हासिल की है। जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।
वहीं पाकिस्तान टीम ने इस टीम के खिलाफ 21 मैचों में से 15 में जीत दर्ज की है। जबकि उसे केवल तीन मैचों में हार मिली है। तीन का कोई परिणाम नहीं निकला है।