IND vs WI: वनडे सीरीज में इन पांच गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट, देखें लिस्ट
Thu, 28 Jul 2022
| 
खेल डेस्क। बल्लेबाजों की तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को समाप्त हुए तीन मेचों की वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का भी दबदबा रहा है। सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में तीन भारतीय शामिल हैं। सीरीज में सबसे ज्यादा सात-सात विकेट शार्दुल ठाकुर और युजवेन्द्र चहल ने हासिल किए है।
शार्दुल ठाकुर: मैच 3, विकेट 7 बेस्ट 3/54
युजवेन्द्र चहल : मैच 3, विकेट 7, बेस्ट 4/17
अल्जारी जोसेफ: मैच 2, विकेट 4, बेस्ट 2/46
मोहम्मद सिराज: मैच 3, विकेट 4, बेस्ट 2/14
एजे हुसैन: मैच 3, विकेट 3, बेस्ट 1/43