IPL 2022: डेविड वार्नर ने तोड़ा सुरेश रैना का ये बड़ा रिकॉर्ड

खेल डेस्क। कुलदीप यादव (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद डेविड वार्नर (42 रन) की उपयोगी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2022 के 41वें लीग मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से शिकस्त दी।
इस मैच में डेविड वार्नर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज करवाई। वह अब इंडियन प्रीमियर लीग में एक गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में डेविड वार्नर ने चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रैना ने पीयूष चावला के खिलाफ 175 रन बनाए थे। अब ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सुनील नरेन के खिलाफ 176 रन बना लिए हैं। वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली रविचन्द्रन अश्विन के खिलाफ 160 रन, अमित मिश्रा के खिलाफ 158 रन और ड्वेन ब्रावो के खिलाफ 157 रन बना चुके हैं।