IPL 2022: गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रन बनाते ही आईपीएल में ये बड़ी उपलब्धि हासिल लेंगे Dhoni

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण के 62 में मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का सामना शीर्ष पर काबिज गुजरात टाइटंस से होगा। इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के पास आईपीएल में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा।
इस मैच में 55 रन बनाते ही धोनी आईपीएल में अपने पांच हजार रन पूरे कर लेंगे। धोनी आईपीएल में अब 232 मैचों की 204 पारियों में 4945 रन बना चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 84 रन रहा है। वह अपने आईपीएल करियर में 24 अर्धशतक लगा चुके हैं।
आईपीएल में अभी तक छह बल्लेबाज ही पांच हजार रन से अधिक बना चुके हैं। इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम दर्ज है। वह आईपीएल में अब तक 6519 रन बना चुके हैं। जबकि शिखर धवन (6186) आईपीएल में छह हजार से अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। डेविड वार्नर (5876), रोहित शर्मा (5829), सुरेश रैना (5528) और एबी डिविलियर्स (5162)भी पांच हजार से अधिक रन बना चुके हैं।