IPL 2022: कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर Sunil Narine आज हासिल कर सकते हैं ये दो बड़ी उपलब्धियां

खेल डेस्क। आईपीएल 2022 में आज ब्रेबोर्न स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन के पास दो बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। इस मैच में तीन विकेट लेते ही वह आईपीएल में अपने 150 विकेट पूरे कर लेंगे।
सुनील नरेन आईपीएल के 140 मैचों में अभी तक 147 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 6.67 की इकॉनोमी से ये विकेट लिए हैं। आज के मैच में तीन विकेट लेते ही वे आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन जाएंगे। हाल ही में ये उपलब्धि भुवनेश्वर कुमार ने हासिल की है।
उनसे पहले हरभजन सिंह, युजवेन्द्र चहल, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, लसिथ मलिंगा और ड्वेन ब्रावो ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। वहीं नरेन आज के मैच में 24 रन बनाते ही आईपीएल मेें अपनक एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे। अभी तक चेन्नई के कप्तान रवीन्द्र जडेजा और ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ही आईपीएल इतिहास में 1000 से ज्यादा अधिक रन बनाने के साथ ही 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं।