IPL 2022: आज गुजरात से भिड़ेगी लखनऊ, जीतने वाली टीम को मिलेगी प्लेऑफ में जगह

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण में आज आईपीएल की दो नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा। आज के मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम आईपीएल 2022 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली पहली टीम बन जाएगी।
ये आईपीएल 2022 का 57वां मुकाबला होगा, जो पुणे के एमसीए स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 11-11 मैचों में 8-8 जीत हासिल कर चुकी हैं। लखनऊ ने पिछले चार मैचों में लगातार जीत हासिल की है। जबकि गुजरात को पिछले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, दीपक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, कु्रणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्मंथ चमीरा और रवि बिश्नोई।
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लोकी फगर््यूसन, मोहम्मद शमी और प्रदीप सांगवान।