IPL 2022: पंजाब ने आरबीसी को हराया, Jonny Bairstow के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पंजाब किंग्स ने करो या मरो के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से शिकस्त देकर खुद की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा। जॉनी बेयरस्टो (66 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 209 रन बनाए।
जवाब में आरसीबी नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी। इस मैच में जॉनी बेयरस्टो ने भी अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया। वह आईपीएल 15 के पावरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस मामले में उन्होंने राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का रिकॉर्ड तोड़ा।
आरसीबी के खिलाफ मैच के पावरप्ले में बेयरस्टो ने 59 रन बनाए। इससे पहले जोस बटलर ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 54 रन बनाए थे। आईपीएल इतिहास में पावरप्ले के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम दर्ज है। जिन्होंने इस दौरान 87 रन बनाए थे। पंजाब की तरफ से खेलते हुए एडम गिलक्रिस्ट ने दिल्ली के खिलाफ 74 रन पावरप्ले के दौरान बनाए थे।