IPL 2022: Wanindu Hasaranga ने चहल से छीनी पर्पल कैप, अब तक ले चुके हैं इतने विकेट

खेल डेस्क। आरसीबी के स्टार स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण की पर्पल कैप राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज युजवेंद्र चहल से छीन ली है।
शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में वानिंदु हसरंगा ने चार ओर में 15 रन देकर दो विकेट लिए। इसके साथ ही हसंरगा ने आईपीएल के 15वें संस्करण में युजवेन्द्र चहल के विकट की बराबरी कर ली।
आरसीबी के वानिंदु के 13 मैचों में 14.65 की बॉलिंग औसत के साथ 23 विकेट हो चुके हैं। इस दौरान उनकी गेंदबाजी इकनॉमी 7.48 रही है। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल 15 के 12 मैचों में 23 विकेट हासिल कर चुके हैं। उनकी गेंदबाजी इकनॉमी 7.54 रही है।
जबकि गेंदबाजी औसत 15.73 है। चहल के पास अब राजस्थान के अगले मुकाबले में हसरंगा से आगे निकलने का मौका होगा। पर्पल कैप की इस रेस में कगिसो रबाडा (21), हर्षल पटेल (18) और कुलदीप यादव(18) भी शामिल हैं।