Ind vs Eng: कपिल देव के बाद आज ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे जसप्रीत बुमराह

खेल डेस्क। भारतीय टीम आज से इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण अधूरी रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मैच खेलेगी। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगे।
कोरोना संक्रमण के कारण रोहित शर्मा बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।
इसके साथ ही बुमराह 35 साल बाद भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज बनेंगे। मार्च 1987 में महान ऑलराउंडर कपिल देव के बाद किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज को टीम की कप्तानी करने का मौका नहीं मिला है।
जसप्रीत बुमराह को इस वर्ष दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया था। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ये मैच जीतकर पांच मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम करना चाहेगी। अभी वह सीरीज में 2-1 से आगे है।