Ind vs Eng: रोहित शर्मा को लेकर राहुल द्रविड़ ने दी ये खुशखबरी

खेल डेस्क। इंग्लैंड और भारत के बीच पिछले साल अधूरी रही पांच मैचों टेस्ट सीरीज का अन्तिम मैच शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। इस मैच के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अच्छी खबर आई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोरोना से संक्रमित रोहित शर्मा को लेकर से खुशखबरी दी है।
खबरों के अनुसार, राहुल द्रविड़ ने बुधवार को पीसी में कहा कि अभी रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से बाहर नहीं हुए हैं। अभी रोहित शर्मा पर अन्तिम फैसला लेना बाकी है।
राहुल द्रविड़ ने रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि अभी उनका दो बार और कोरोना का टेस्ट होगा। इंग्लैंड के खिलाफ मैच शुरू होने में अभी 36 घंटे हैं, ऐसे में हो सकता है कि वह आपको खेलते हुए दिख जाएं। रोहित के टेस्ट मैच से बाहर होने पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।