IND vs WI: आज भारतीय टीम करेगी इस अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी

खेल डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज पोर्ट ऑफ स्पेन में खेल जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे। आज शिखर धवन के मैदान में टॉस के लिए उतरने के साथ ही भारतीय टीम एक अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी।
शिखर धवन के टॉस पर जाने के साथ ही वह एक कैलेंडर ईयर में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सातवें क्रिकेटर बन जाएंगे। इस मामले में भारत श्रीलंका के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। इससे पहले 2017 में एक कैलेंडर ईयर में श्रीलंका की ओर से सात क्रिकेटरों ने टीम की कप्तानी की थी।
इस कैलेंडर ईयर की शुरुआत में विराट कोहली ने भारतीय टीम की कप्तानी की थी। इस दौरे पर केएल राहुल को भी भारतीय टीम की कप्तानी करने का मौका मिला था। बाद में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने फरवरी-मार्च में विंडीज और श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में ऋषभ पंत ने कप्तानी की। आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी करने का मौका मिला।
इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के हाथों में भारतीय टीम की कप्तानी आई। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शिखर धवन भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।