IPL 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज खेलेगा भारत, रोहित-कोहली सहित इन सात बड़े खिलाड़ियों को दिया जा सकता है आराम

 | 
virat kohli odi

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें संस्करण की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारतीय टीम एक टेस्ट, तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगी। तीन सप्ताह के इस महत्वपूर्ण दौरे से पहले कुछ बड़े भारतीय क्रिकेटरों को आराम दिया जा सकता है। 

rohit sharma

खबरों की मानें तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज से  कप्तान रोहित शर्मा, उप-कप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा आराम दिया जा सकता है। टीम इंडिया को आईपीएल 2022 की समाप्ति के बाद 9 से 19 जून के बीच पांच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

rohit with kohli

वर्कलोड को देखते हुए इस सभी क्रिकेटरों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली इस सीरीज से आराम दिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में अभी तक रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कई क्रिकेटरों का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है।