भारतीय बैडमिंटन टीम ने थाईलैंड में रचा इतिहास, 73 साल में पहली बार Thomas Cup के फाइनल में बनाई जगह

इंटरनेट डेस्क। भारतीय बैडमिंटन टीम ने थाईलैंड के बैंकॉक में इतिहास रच दिया है। यहां पर खेले जा रहे थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने डेनमार्क को 3-2 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है।
73 साल के थॉमस कप बैडमिंटन के इतिहास में टीम इंडिया ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय टीम इससे पहले इस 1952, 1955 और 1979 में इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ही प्रवेश कर सकी थी। भारत की ओर से एकल में किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने और डबल्स में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत दर्ज की। जबकि लक्ष्य सेन को विश्व चैंपियन विक्टर एक्सेलसेन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी।
It's like a dream come true, the chants of 'HSP, HSP...' are still echoing in our ears but as the boys say, the job isn't done yet! 🇮🇳💪#TUC2022#ThomasCup2022#ThomasUberCups #IndiaontheRise#Badminton https://t.co/ezJ5PALYEc
— BAI Media (@BAI_Media) May 14, 2022
सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने किम एस्ट्रप और मैथियन क्रिश्चियनसन जोड़ी को 21-18, 21- 23, 22-20 से हराया। श्रीकांत ने एंडर्स एंटोन्सेन को 21-18, 12-21, 21-16 से जीता। प्रणय ने रैसमस जेमके को 21-13, 21-9, 21-12 से हराकर भारत को थॉमस कप के फाइनल में पहुंचा दिया।