भारतीय क्रिकेटर Shubman Gill को हो गया था ये अंधविश्वास, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

खेल डेस्क। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने शानदार खेल के दम पर अपनी पहचान बना ली है। वह आईपीएल के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे हैं।
भारत के इस स्टार क्रिकेटर ने अब अपने बचपन की बातें साझा की है।
टीम के साथी खिलाड़ी गुरकीरत मान और जयंत के साथ चैट के दौरान शुभमन गिल ने अपने एक अंधविश्वास के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से वह अंधविश्वास रखते थे कि अपने सीनियर के बल्ले से खेलने उतरे तो बहुत सारे रन बनाएंगे।
इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने बताया कि जब मैं छोटा बच्चा था तब मान पा जी (गुरकीरत मान सिंह) की बहुत नकल करता था, जब कभी भी वह बल्लेबाजी किया करते थे। इस दौरान मैं तो उनके बल्ले को भी बहुत ही उपयोग करता था। मुझे अंधविश्वास सा था कि मैं इससे काफी सारे रन बनाउंगा। गौरतलब है कि शुभमन गिल आईपीएल के 15वें संस्करण में गुजरात की ओर से 11 मैचों में 321 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।