भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे James Anderson! ये है कारण

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल अधूरी रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला 1 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ही टीम इंग्लैंड टीम के लिए अच्छी खबर नहीं आ रही है।
खबर ये है कि मेजबान टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का भारत के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। माना जा रहा है कि टखने में सूजन के कारण एंडरसन भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में नहीं उतर सकेंगे।
खबरों के अनुसार, इसी कारण जेम्स एंडरसन न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं है। इसी कारण उनके स्थान पर जेमी ओवरटन को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एंडरसन की फिटनेस को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी।
उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्य से जिमी (एंडरसन) ठीक नहीं है। हालांकि उन्होंने इस दौरान कहा था कि ईमानदारी से कहूं तो मैं सुनिश्चित नहीं हूं कि एंडरसन की चोट कितनी गंभीर है। एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेेने वाले तेज गेंदबाज हैं।