अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में चार सौ से अधिक कैच लेने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं Mahela Jayawardene, ये हैं शीर्ष पांच फील्डर
Tue, 26 Jul 2022
| 
खेल डेस्क। विश्व क्रिकेट में कई खिलाडिय़ों ने अपनी अच्छी फील्डिंग के दम पर अपनी विशेष पहचान बनाई है। आज हम आपको अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट (टी20, वनडे और टेस्ट) में सर्वाधिक कैच लेने वाले पांच क्रिकेटरों के बारे में जानकारी देने रहे हैं।
अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का विश्व रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धन के नाम दर्ज है। वे चार सौ से अधिक कैच लेने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर हैं।
माहेला जयवर्धने: मैच 652, कैच 440
रिकी पोटिंग : मैच 560, कैच 364
रोस टेलर: मैच 450, कैच 351
जैक्स कालिस: मैच 519, कैच 338
राहुल द्रविड़: मैच 509, कैच 334