Manoj Tiwari ने शतक लगाने के बाद मैदान से पत्नी सुष्मिता रॉय को भेजा लव लेटर, जानें पूरा मामला

खेल डेस्क। पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री मनोज तिवारी इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया है। बंगाल के अनुभवी क्रिकेटर मनोज तिवारी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच की पहली पारी में 211 गेंदों पर 102 रन बनाए। शतक लगाने के बाद मैदान में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
भरतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी ने सेमीफाइनल मैच में शतक लगाने के बाद पत्नी सुष्मिता रॉय से अपने इश्क का इजहार किया। उन्होंने शतक लगाने के बाद जेब से एक पत्र निकाला। इस पत्र पर पत्नी सुष्मिता के साथ-साथ उनके बच्चों का नाम लिखा हुआ था। मनोज तिवारी के इस कागज पर दिल की तस्वीर भी बनी हुई थी। भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मनोज तिवारी और सुष्मिता ने एक दूसरे को छह साल से अधिक समय तक डेट किया था। इसके बाद साल 2013 में दोनों ने आपस में विवाह कर लिया था। सुष्मिता खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी टक्कर देती हैं।