Jonty Rhodes ने नहीं, इस क्रिकेटर ने पकड़े हैं सर्वाधिक कैच, शीर्ष पांच में शामिल हैं ये दो भारतीय फील्डर
Sat, 23 Jul 2022
| 
खेल डेस्क। विश्व क्रिकेट में कई क्रिकेटरों ने अपनी शानदार फील्डिंग के माध्यम अपनी विशेष पहचान बनाई है। उन्हें में दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स भी शामिल है। जोंटी रोड्स को दुनिया का सबसे अच्छा फील्डर माना जाता है।
आपको जानकर हैरान होगी कि जोंटी रोड्स के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड नहीं है। ये रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने के नाम दर्ज है। जोंटी रोड्स तो इस मामले में उनसे बहुत ही पीछे हैं।
ये हैं सर्वाधिक कैच लेने वाले पांच क्रिकटर:
माहेला जयवर्धने: 448 मैच, 218 कैच
रिकी पोंटिंग: 375 मैच, 160 कैच
मोहम्मद अजहरुद्दीन: 334 मैच, 156 कैच
रोस टेलर: 236 मैच, 142 कैच
सचिन तेंदुलकर: 463 मैच, 140 कैच