PAK vS SL: श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को 246 रन से हराया
Thu, 28 Jul 2022
| 
खेल डेस्क। धनंजय डी सिल्वा की शतकीय पारी के बाद प्रभात जयसूर्या (पांच विकेट) और रमेश मेंडिस (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में गुरुवार को पाकिस्तान को 246 रनों से शिकस्त दी। इससे श्रीलंका टीम ये सीरीज 1-1 से बराबरी करने में सफल रही।
पाकिस्तान को जीत के लिए 508 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में पाकिस्तानी टीम मैच के आखिरी दिन अपनी दूसरी पारी में केवल 261 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 81 रन बनाए।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान टीम केवल 231 रन ही बना सकी। प्रभात जयसूर्या (5/117) ने शानदार गेंदबाजी की। प्रभात जयसूर्या को मैन ऑफ द सीरज और धनंजय डी सिल्वा मैन ऑफ द मैच रहे।