SL vs AUS: तीन दशकों में श्रीलंका क्रिकेटर टीम ने पहली बार किया ऐसा

खेल डेस्क। श्रीलंका ने चौथे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को चार रन से शिकस्त देकर पांचों मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। श्रीलंका ने सीरीज में तीसरी जीत दर्ज की जबकि कंगारू टीम केवल एक ही मैच जीत सकी है। तीन दशकों में पहली बार श्रीलंका की टीम ने अपनी घरेलू जमीन पर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में शिकस्त दी है।
चौथे मैच में श्रीलंका ने चरिथ असलांका (110) और धनंजय डी सिल्वा (60) की शानदार पारियों के दम पर 258 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 254 रन पर ही ढेर हो गई। उसकी ओर से डेविड वार्नर ने 99 रन बनाए।
इस प्रकार मेजबान टीम ने सीरीज में 3-1 से विजयी बढ़त हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहला मैच डकवर्थ लुइस नियम से 2 विकेट से जीता था। इसके बाद श्रीलंका ने धमाकेदार वापसी करते हुए अगले तीनों मैच अपने नाम किए। पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 24 जून को प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।