रणथंभौर में पत्नी का जन्मदिन मनाएंगे Sachin Tendulkar, परिवार के साथ पहुंचे

 | 
sachin tendulkar

खेल डेस्क। भारत के पूर्व महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। खबरों के अनुसार, सचिन तेंदुलकर गुरुवार को अपनी पत्नी अंजलि का जन्मदिन मनाने के लिए आज सवाईमाधोपुर स्थित रणथंभौर आए हैं। वह यहां पर अपनी पत्नी  बेटी सारा और बेटे अर्जुन के साथ पहुंचे हैं। रणथंभौर पहुंचने पर एसडीएम कपिल शर्मा द्वारा सचिन तेंदुलकर का स्वागत किया गया है। 

sachin tendulkar

बताया जा रहा है कि अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई विश्व रिकॉर्ड बना चुके सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार रणथंभौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल सवाई विलास में ठहरा है। सचिन का अपने परिवार के साथ यहां तीन दिन ठहरने का कार्यक्रम है। उनका रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों को नजदीक से देखने का भी कार्यक्रम है। 

sachin tendulkar

खबरों के मुताबिक, सचिन बुधवार को अपने परिवार के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क में सुबह और शाम की पारी में सफारी भ्रमण करेंगे। जबकि गुरुवार को उनका यहां पर वन्य जीवों को निहारने का कार्यक्रम है। सचिन तेंदुलकर के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें तोड़ पानी किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।