Sanju Samson ने अपनी क्लासमेट को ही दे दिया था दिल, ऐसी रही है प्रेम कहानी

खेल डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को भी भारतीय टीम में जगह मिली है। यानी इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास एक बार फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका है।
आज हम आपको संजू सैमसन की लव स्टोरी के बारे में जानकारी देन रहे थे। उनकी लव स्टोरी भी काफी रोचक है। राजस्थान रॉयल्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल 15 के फाइनल में पहुंचाने वाले संजू सैमसन ने अपनी क्लासमेट चारुलता से 22 दिसंबर 2018 को शादी की थी।
दोनों की लव स्टोरी एमार इवानिओस कॉलेज से प्रारम्भ हुई थी। इस बात की जानकारी संजू सैमसन ने खुद एक साक्षात्कार में दी थी। उन्होंने बताया था कि 22 अगस्त 2013 को पहली बार उन्होंने चारुलता को मैसेज किया था। काफी समय दोनों एक-दूसरे से दूर रहे।
भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन ने लंबे समय बाद चारुलता को मैसेज किया था। सामने से कोई जवाब नहीं आने पर वह चारुलता से मिलने के लिए उनके कॉलेज पहुंच गए। इसके बाद दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई। दोनों ने पांच साल तक डेट करने के बाद आपस में विवाह किया। गौरतलब है कि संजू सैमसन भारत की ओर से 13 टी20 मैच खेल चुके हैं।