T20 World Cup 2022: इन छह क्रिकेटरों का विश्व कप टीम से कटा पत्ता

 | 
team india

खेल डेस्क। ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है। 

sanju

हालांकि कुछ खिलाडिय़ों को निराशा का सामना करना पड़ा है। विश्व कप की मुख्य टीम में मोहम्मद शमी, दीपक चाहर श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे खिलाडिय़ों को जगह नहीं मिली है। हालांकि इन चारों खिलाडिय़ों को स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा।

shami

विश्व कप टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और इंशान किशन को भी जगह नहीं मिली है। पहले कयास लगाए जा रहे कि ऋषभ पंत के स्थान पर संजू सैमसन का विश्व कप टीम में चयन हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। एशिया कप में पंत का प्रदर्शन खराब होने के बाद भी उनका विश्व कप टीम में चयन हुआ है।