Asia Cup में इन पांच भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, पहले स्थान पर हैं Sachin Tendulkar
Sat, 6 Aug 2022
| 
खेल डेस्क। भारतीय टीम को इस महीने एशिया कप में हिस्सा लेना है, जो 27 अगस्त से यूएई में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में श्रीलंकाई बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। आज हम आपको एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले पांच भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। एशिया कप में भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर ने सर्वाधिक रन बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर: मैच 23, रन 971
रोहित शर्मा : मैच 27, रन 883
विराट कोहली: मैच 16, रन 766
एमएस धोनी: मैच 24, रन 690
शिखर धवन: मैच 13, रन 613