एक अक्टूबर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावी होंगे ICC के ये सात नए नियम, जानें

खेल डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले महीने शुरू होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप से पहले क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव किए हैं। आईसीसी के ये नए नियम अगले महीने की एक तारीख से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रभावी हो जाएंगे। आगामी टी20 विश्व कप में भी इन्हीं नियमों का उपयोग होगा।
आज हम आपको आईसीसी के नए नियमों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
-कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा।
- नए नियमों के तहत अब लार पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-नए बल्लेबाज को तय समय में अपनी बल्लेबाजी शुरू करनी होगी। वनडे और टेस्ट के लिए उसे दो मिनट और टी20 क्रिकेट के लिए 90 सेकेंड का समय मिलेगा।
- नए नियम के तहत अब एक बल्लेबाज को गेंद को आगे बढक़र या ऑफ साउड में जाकर शॉट खेलने का मौका मिलेगा।
- वहीं गेंदबाजी करते समय अगर कोई क्षेत्ररक्षक जानबूझकर या गलत तरीके से मूवमेंट करता पाया गया तो बल्लेबाजी टीम को पेनल्टी के रूप में पांच रन दिए जाएंगे और गेंद भी डेड करार दे दी जाएगी।
- आईसीसी ने मांकडि़ंग शब्द को हटाकर नॉन स्ट्राइकर को आउट करने के तरीके को रन आउट में बदल दिया है। यानी इस हिसाब से बल्लेबाज रन आउट होगा।
-गेंदबाजी से पहले स्ट्राइकर एंड पर थ्रो पर अब ये बॉल डेड बॉल करार दी जाएगी।