West Indies का दौरा शुरू होने से पहले कोरोना संक्रमित हुआ भारत का ये स्टार खिलाड़ी

खेल डेस्क। वेस्टइंडीज का दौरा शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। खबर ये है कि स्टार क्रिकेटर केएल राहुल कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
खबरों के अनुसार, इस बात की जानकारी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद दी है। ग्रोइन इंजरी से जूझ रहे केएल राहुल ने पिछले दिनों जर्मनी में ऑपरेशन करवाया था।
सर्जरी के बाद वह बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भारतीय टीम में वापसी करने के लिए जमकर अभ्यास कर रहे थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। इसमें खेलने के लिए केएल राहुल को फिटनेस टेस्ट पास करना आवश्यक था।
अब कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद केएल राहुल की परेशानियां बढ़ गई है। अब केएल राहुल के वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने पर संशय बना हुआ है। इस दौरे पर जाने के लिए उनकी कम से कम 2 नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत होगी।