Asia Cup जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत, ये है वनडे सीरीज का पूरा कार्यक्रम

खेल डेस्क। आठवीं बार एशियाई चैम्पियन बनने के बाद अब भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। दोनों देशों के बीच विश्व कप से पहले वनडे सीरीज 22 सितंबर से शुरू होगी।
आगामी विश्व कप से पहले इस सीरीज को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से ही करेगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज के बचे हुए दो मैच क्रमश: 24 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। भारतीय टीम को सीरीज का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
टीम इंडिया ने एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका को शिकस्त दी है। हालांकि उसे सुपर चार के अन्तिम मैच में बांग्लादेश से हार झेलनी पड़ी है।
सीरीज का कार्यक्रम
मैच दिन स्थान
पहला वनडे 22 सितंबर मोहाली में होगा
दूसरा वनडे 24 सितंबर होल्कर स्टेडियम
तीसरा वनडे 27 सितंबर सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम