Asia Cup: कुलदीप यादव ने तोड़ा अनिल कुंबले का ये बड़ा रिकॉर्ड

खेल डेस्क। स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में मंगलवार को श्रीलंका शिकस्त दी है। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी से अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवाई है। उन्होंने मैच में 4 विकेट झटककर लीजेंड अनिल कुंबले का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कुलदीप ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट पूरे किए हैं। वह सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के चौथे स्पिनर बने। कुलदीप ने अपने वनडे कॅरियर 88 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच में 150 विकेट पूर किए। इससे पहले महान स्पिनर अनिल कुंबले के नाम भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज थी।
अनिल कुंबले ने 106 मैच में 150 विकेट हासिल किए थे। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक (78 मैच) के नाम दर्ज है। पाकिस्तान के खिलाफ भी कुलदीप ने पांच विकेट हासिल किए थे। उनके अब सुपर चार में कुल नौ विकेट हो गए हैं।