Asia Cup:पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम दर्ज है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

 | 
Image Credits:espncricinfo

खेल डेस्क। इन दिनों एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट सुर्खियों में बना हुआ है, जो इस महीने की 30 तारीख से शुरू होने जा रहे है। इसमें प्रशंसकों को भारत-पाकिस्तान के बीच तीन मैच देने को मिलने की उम्मीद है।

espncricinfo

इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है। उनके नाम वनडे क्रिकेट का सबसे लंबा ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है, जो सामी ने इसी टूर्नामेंट में फेंका था। सामी ने एशिया कप में एक ओवर 17 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया था।

espncricinfo

एशिया कप 2004 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में सामी ने 16 गेंदों पर अपना ओवर पूर किया था। सामी ने तीसरे ओवर में कई वाइड और नो बॉल फेंकी।  बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने 4 विकेट के नुकसान के साथ मैच अपने नाम किया।