Asia Cup: भारत के नम्बर वन गेंदबाज बने रवींद्र जडेजा, इस दिग्गज का तोड़ा रिकॉर्ड

 | 
Image credits: espncricinfo

खेल डेस्क। रवींद्र जडेजा ने एशिया कप के सुपर चार में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट हासिल किए। इससे उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। रवीन्द्र जडेजा अब एशिया कप में सर्वाधिक विकेट हासिल करने वाले भारतीय स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने इस मामले में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का रिकॉर्ड धवस्त किया। जडेजा ने एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में ये बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई है। रवींद्र जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में दसुन शनाका को अपना शिकार बनाकर इरफान पठान का रिकॉर्ड तोड़ा।

भारत की ओर से इरफान पठान ने एशिया कप के 12 मैचों में 27.50 के औसत से 22 विकेट झटके थे। अब जडेजा एशिया कप के नाम 18 मैचों में 24 विकेट हो चुके हैं।  एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने 24 मुकाबलों में 30 विकेट झटके थे।