Asia Cup: रवीन्द्र जडेजा के पास होगा मुरलीधरन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

खेल डेस्क। भारतीय ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने शानदार खेल से सभी को प्रभावित किया है। हाल के दिनों में उनका अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। अब वह 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे।
इस टूर्नामेंट में उनके पास श्रीलंका के पूर्व महान गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन का एक रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। अब रवीन्द्र जडेजा टूर्नामेंट में 12 विकेट हासिल करने में सफल हो जाते हैं तो वह एशिया कप में सर्वाधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक ये रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम दर्ज हैं। उन्होंने एशिया कप में सर्वाधिक 30 विकेट हासिल किए हैं।
भारत के रवीन्द्र जडेजा अभी तक एशिया कप में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। रवीन्द्र जडेजा अभी जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए उनके लिए एशिया कप में मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं होगा।