Asia Cup: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि

खेल डेस्क। भारतीय टीम अब 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ये टूर्नामेंट खेलेगी। टीम इंडिया टूर्नामेंट में अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी। इस मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने साल 2008 में पहली बार एशिया कप टूर्नामेंट में खेला था। वह अब तक एशिया कप में कुल 22 मुकाबले खेल चुके हैं।
वह पहले मैच के लिए मैदान में उतरने के साथ ही टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सर्वाधिक मैच खेलने के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर 23 मैच एशिया कप में खेले हैं। वह इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक मैच खेलेने वाले खिलाड़ी हैं।