Asia Cup: बांग्लादेश के खिलाफ मैच की भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये तीन बड़े बदलाव

खेल डेस्क। एशिया कप के सुपर चार में आज भारत का सामना बांग्लादेश से होगा। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है, जिसमें उनका सामना रविवार को श्रीलंका से होगा। इसी कारण भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस मैच में फाइनल से पहले अभ्यास करने उतरेगी।
आज होने वाले इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केएल राहुल, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है। श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी को कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकते हैं। शमी को अभी सुपर चार में खेलने का मौका नहीं मिला है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी/जसप्रीत बुमराह।