Asia Cup: विराट कोहली आज तोड़ेंगे सचिन तेंदुलकर का ये विश्व रिकॉर्ड!

 | 
Image credits: espncricinfo

खेल डेस्क। एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार का रूका हुआ मैच आज खेला जाएगा। बारिश के कारण रविवार को केवल 24.1 ओवर का खेल ही हो सका था। रविवार को भारतीय टीम ने दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए थे।

खेल रोके जाने तक पूर्व कप्तान विराट कोहली आठ और केएल राहुल 17 रन बना कर क्रीज पर मौजूद थे। आज विराट कोहली के पास भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोडऩ का मौका होगा। विराट कोहली आज 90 रन बनाते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में अपने 13 हजार रन पूरे कर लेंगे।

इसके साथ ही वह वनडे में सबसे तेज ये उपलब्धि हासिल करने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सचिन तेंदुलकर ने 321 वनडे पारियों में अपने 13 हजार रन पूर किए थे। विराट कोहली के पास आज केवल 267वीं वनडे पारी में ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। विराट कोहली वनडे में 12910 बना चुके हैं।