Asia Cup: ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अफगान क्रिकेटर बने Mohammad Nabi

खेल डेस्क। भले ही अफगानिस्तान का श्रीलंका से मिली हार से एशिया कप 2023 के सुपर चार में पहुंचने का सपना टूट गया हो, लेकिन इस मैच में टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने 65 रन की पारी के दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। मैच के दौरान उन्होंने अन्तरराष्ट्री क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे किए।
वह ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं। 38 साल के मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में 32 गेंदों में 65 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए। नबी के अब 259 इंटरनेशनल मैचों में 99.22 की स्ट्राइक रेट के साथ 24.56 की औसत से 5,011 रन हो गए हैं।
उन्होंने कुल 238 पारियों में एक शतक और 21 अद्र्धशतक भी लगाया है। उनका उच्चतम स्कोर 116 रन है। इंटरनेशनल क्रिकेट में अफगानिस्तान के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे क्रिकेटर मोहम्मद शहजाद हैं, जिन्होंने 156 मैचों में 4,811 रन हैं।