Asia Cup: वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा, नहीं थी किसी को उम्मीद

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। भले ही भारतीय टीम ने एशिया कप के सुपर चार में श्रीलंका शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली हो, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम की इस मैच में स्पिन गेंदबाजों के सामने कमजोरी नजर आई है। श्रीलंकाई स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए।

इससे टीम मैच में केवल 213 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैच में भारतीय पारी के सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने ही झटके थे। अन्तरराष्ट्रीय वनडे में पहली बार किसी टीम के एक मैच में सभी विकेट स्पिन गेंदबाजों ने हासिल किए हैं।

मैच में श्रीलंका के स्पिनर डुनिथ वेलालगे ने 10 ओवर में 40 रन देकर 5 विकेट झटके। जबकि स्पिनर चरिथ असलंका ने 4 विकेट अपने नाम किए। ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा भी 1 विकेट हासिल करने में सफल रहे।