भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इन दिग्गजों की हुई वापसी

 | 
Image Credits: cnbctv18

खेल डेस्क। भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी गई है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 22 सितंबर से 27 सितंबर तक भारत में खेली जानी है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा।

टीम में कुल 18 खिलाडिय़ों को जगह मिली है। टीम में कप्तान पैट कमिंस के साथ ही ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क जैसे दिग्गजों ने वापसी की है। वहीं टिम डेविड, माइकल नेसर और एरॉन हार्डी को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ , एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।