Gurbaz ने तोड़ा धोनी का ये बड़ा रिकॉर्ड, बतौर विकेटकीपर वनडे में खेल दी इतनी बड़ी पारी

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। भले ही अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने  शानदार शतकीय पारी खेल एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। 

espncricinfo

रहमानुल्लाह गुरबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में 151 रनों की शतकीय पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए। इस पारी के दम पर वह पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

espncricinfo

धोनी ने इससे पहले बतौर विकेटकीपर पाकिस्तान के खिलाफ एक वनडे मैच में  148 रनों की पारी खेली थी। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मैच में धोनी ने ये पारी केवल महज 123 गेंदों पर खेली थी। अब गुरबाज ने धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है।