विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद Harry Brook ने तूफानी पारी खेल द हंड्रेड लीग में रचा इतिहास

 | 
image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। भारत में इस साल खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप टीम में जगह नहीं मिलने के बाद इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने द हंड्रेड लीग में  तूफानी शतक ठोका है। इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग में वेल्श फायर के खिलाफ इस स्टार क्रिकेटर ने 42 गेंद पर नाबाद 105 रन की तूफानी पारी खेली।

espncricinfo

इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के जड़े। इंग्लैंड के इस स्टार क्रिकेटर ने द हंड्रेड लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक जड़ा है। वह टूर्नामेंट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं।

espncricinfo

इससे पहले विल जैक्स और विल स्मीज टूर्नामेंट में शतक लगा चुके हैं। हैरी ब्रूक पाकिस्तान लीग और आईपीएल में भी शतक लगा चुके हैं। ब्रूक के शतक से नॉर्दन सुपरचार्जर्स ने 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए। जवाब वेल्श फायर दस गेंद पहले ही मैच जीत लिया।