Heath Streak के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में दर्ज है ये बड़ा रिकॉर्ड, मौत को लेकर उड़ी अफवाह

 | 
Image Credits: espncricinfo

इंटरनेट डेस्क। जिम्बाब्वे के पूर्व महान ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक मौत की खबरों के कारण सुर्खियों में आए हैं। चौथी स्टेज के कैंसर से जूझ रहे जिम्बाब्वे के पूर्व महान खिलाड़ी स्ट्रीक को लेकर आज सुबह खबरें आई थीं कि उनका निधन हो गया है।

espncricinfo

देश के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने ट्वीट कर उनकी मौत की खबरों को अफवाह बताया है। पूर्व तेज गेंदबाज हेननी ओलंगा ने इस खबरों का खंडन करते हुए कहा कि स्ट्रीक जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर अफवाह फैलाई गई।

espncricinfo

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक के नाम अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड दर्ज है। वह जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट क्रिकेट में एक हजार रन बनाने के साथ ही सौ विकेट लेने वाले एक मात्र क्रिकेटर हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1990 रन बनाने के साथ ही 216 विकेट भी लिए हैं। जबकि वनडे में 2943 रन बनाने के साथ ही 230 विकेट हासिल किए हैं।