IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैच नहीं खेलेंगे रोहित और विराट, ये है कारण

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय शृंखला के शुरुआत दो मैचों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इन दोनों ही क्रिकेटरों को शुरुआत दो मैचों के लिए आराम दिया गया है। जबकि टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को जगह दी गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत दो मैचों से रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर कुलदीप यादव सहित सीनियर खिलाडिय़ों को विश्राम दिया गया है। पहले दो मैचों में टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे।
पहले दो वनडे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार से है। केएल राहुल (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन ,जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।