IND VS AUS: अहमदाबाद टेस्ट में तिहरा शतक लगा सकते हैं विराट कोहली, इस खास क्लब में होंगे शामिल!
Mon, 6 Mar 2023
| 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद में शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के दो मैच भारत पहले ही जीत चुका है जबकी इंदौर टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर सकते है।
जी हां आपकों बता दें की अगर विराट कोहली चौथे टेस्ट मैच में एक भी कैच लपक लेते है तो कोहली इंटरनेशनल करियर में अपने तीन सौ कैच पूरे कर लेंगे। आपकों बता दें की विराट कोहली के नाम पर 493 इंटरनेशनल मैचों में कुल 299 कैच दर्ज हैं।
ऐसे में अगर कोहली कैच पकड़ लेते है तो उनके नाम 300 कैच लेन का एक और रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा और विराट कोहली यह आंकड़ा छूने वाले महज दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। इस सूची में टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी है।