IND vs IRE: आज डेब्यू कर सकता है 29 साल का ये क्रिकेटर, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

 | 
Image Credits: twitter

खेल डेस्क। भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला आज डबलिन के द विलेज में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज में क्लीन स्पीप करने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम शुरुआत दो मैच जीत चुकी है। आज के मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं। 

espncricinfo

तीसरे टी20 में 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को संजू सैमसन के स्थान पर डेब्यू करने को मौका मिल सकता है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप में से किसी को विश्राम देकर मुकेश कुमार को मैच खेलने का मौका दिया जा सकता है। 

espncricinfo

तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:  जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।