IND vs PAK: भारत करेगा पहले बल्लेबाजी, ये हैं दोनों की प्लेइंग इलेवन
Updated: Sep 2, 2023, 14:42 IST
| 
खेल डेस्क। श्रीलंका के पालेकल में आज पाकिस्तान खिलाफ एशिया कप के मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है। रोहित ने टॉस जीतन के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। दोनों ही टीमों के बीच चार साल बाद वनडे में भिड़ंत हो रही है। इससे पहले भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2019 विश्व कप में मुकाबला हुआ था।
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ।