IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ये 11 दिग्गज उतरेंगे मैदान पर!

खेल डेस्क। एशिया कप 2023 में आज भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच का क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही टीमें मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ इस मैच के लिए मैदान पर उतरेगी। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।
केएल राहुल की गैरमौजूदगी में आज विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग पर करने की जिम्मेदार मिल सकती है। वहीं शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है।पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में विराट कोहली कोहली नबंर चार के साथ मिडिल ऑर्डर की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।