IND vs PAK: विराट कोहली के पास आज होगा सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
Sep 2, 2023, 11:28 IST
| 
खेल डेस्क। भारत और पाकिस्तान के बीच आज एशिया कप का महामुकाबला होगा। आज दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाले इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
आज के मुकाबले में अगर विराट कोहली 102 रन की शतकीय पारी खेलने में सफल हो जाते हैं तो सबसे तेज एकदिवसीय क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे। इस मामले में वह भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 275 मैचों की 265 पारियों में अभी तक 12898 रन बना चुके हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 183 रहा है। वह वनडे में अभी तक 46 शतक और 65 अर्धशतक लगा चुके हैं। अब उनके पास 266वीं पारी में सचिन का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा।