IND vs PAK: भारत के खिलाफ किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतेरेगी पाकिस्तान टीम, हो गया है खुलासा

 | 
Image Credits: espncricinfo

खेल डेस्क। श्रीलंका के पालेकल में आज पाकिस्तान टीम का मुकाबला रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से होगा। इस मुकाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से अपनी प्लेइंग इलेवन का भी ऐलान कर दिया गया है। पीसीबी ने एशिया कप में आज भारत के खिलाफ होने वाले बहु-प्रतिक्षित मैच में उसकी अंतिम एकदश में कोई बदलाव नहीं करने का निर्णय लिया है। 

espncricinfo

खबरों के अनुसार, पीसीबी ने बताया कि भारत के खिलाफ भी वही टीम मैदान में उतरेगी, जिसने इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में बुधवार को नेपाल को 238 रन से हराया था। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (151) और इफ्तिखार अहमद (नाबाद 109) ने शतक लगाए थे। पाक ने मैच मे 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 104 रन पर समेट दिया था।

espncricinfo

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम-उल-हक, सलमान आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ।